May 19, 2024

कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के भरण पोषण,शिक्षा और सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ

1 min read

जनपद बलरामपुर कोविड महामारी से निराश्रित हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, सुरक्षा के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ लोक भवन लखनऊ से किया गया। योजना के तहत 0 से 18 साल के बच्चे जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने माता- पिता अथवा माता या पिता को खो दिया है उनको प्रतिमाह ₹4000 की आर्थिक मदद मिलेगी। बालिकाओं के विवाह योग्य होने पर योजना के तहत रुपए 01 लाख 01 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा बच्चों को अटल आवासीय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फ्री शिक्षा दी जाएगी एवं छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट व लैपटॉप भी दिया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय राज्यपाल महोदया के संबोधन को उपस्थित अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं लाभार्थियों द्वारा सुना गया।इस दौरान जनपद में चिन्हित पात्र बच्चे जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान माता- पिता अथवा माता या पिता को खो दिया है ऐसे 12 बच्चों को माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम एवं जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल द्वारा 3 माह की आर्थिक सहायता ₹12000 का खाते में हस्तांरण का स्वीकृति पत्र दिया गया।इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान बहुत लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। इस दौरान बच्चों ने भी अपने माता-पिता या नजदीकी अभिभावक को खोया है। माननीय योगी जी की सरकार ने कोविड से निराश्रित हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा और सुरक्षा का जिम्मा उठाया है एवं मुश्किल समय में बच्चों का साथ देने का कार्य किया है। इस योजना के तहत निराश्रित बच्चों को प्रतिमाह ₹4000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा बालिका के विवाह योग्य होने पर रुपए एक लाख एक हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, बृजेंद्र तिवारी, मा॰ विधायक गैसड़ी प्रतिनिधि अजीज, एलसीपीओ प्रदीप पाठक, महिला कल्याण अधिकारी रागनी मिश्र, केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर कविता पाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, जिला समन्वयक बद्री विशाल, राधिका मिश्र व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *