May 19, 2024

बरेली के इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेडियम में चल रहे समर कैंप की रही बड़ी धूम..

1 min read

बरेली के इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेडियम में चल रहे समर कैंप की रही बड़ी धूम..

सभी वर्ग के प्रतियोगियों ने जीते मेडल..डी आर एम रेखा यादव ने किया आयोजन.. जानकारी के अनुसार बच्चों के शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने व मोबाइल फोन से दूर रखने के लिए इज़्ज़तनगर मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने रेलवे स्टेडियम में एक समर कैंप का आयोजन 23 मई से 30 जून तक किया है समर कैंप में एथलेटिक, फिटनेस, हैंडबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, एवं वॉलीबॉल, हॉकी खेल का शिविर मंडल कीड़ा अधिकारी शिखर दयाल एवं मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा अरोड़ा के दिशा निर्देशन में प्रारंभ किया गया है जिसमें रेलवे एथलेटिक कोच अजय कश्यप और पंकज ने एथलेटिक प्रतियोगिताएं कराई जिसमे पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में विक्की प्रथम स्थान पर रहे।अभिजीत द्वितीय स्थान पर व वंश तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग में अनुष्का प्रथम स्थान पर,अंजलि द्वितीय स्थान पर व अंतरा तृतीय स्थान पर रही। 12 वर्ष बालक वर्ग की 60मीटर दौड़ में आशीष प्रथम स्थान पर, प्रांशु द्वितीय स्थान पर, मयंक तृतीय स्थान पर रहे। 12 वर्ष बालिका वर्ग 60 मीटर रेस में यशिका प्रथम स्थान में, सुधा द्वितीय स्थान व पायल तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर बालक वर्ग में विक्की प्रथम स्थान पर, मुकेश द्वितीय स्थान पर, अभिजीत तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में रिदम शर्मा प्रथम रही,अनुष्का द्वितीय व अंतरा तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग 400 मीटर में फैजान प्रथम स्थान पर, मुकेश द्वितीय स्थान पर व विशाल तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर बालिका वर्ग में अंजली प्रथम स्थान पर, रिदम द्वितीय स्थान पर और प्रिया तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग 1500 मीटर में पुनीत प्रथम, रोहित द्वितीय और परमिंदर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 1500 मीटर में इरम प्रथम स्थान पर, दीपू कश्यप द्वितीय स्थान पर व सिदरा तृतीय स्थान पर रही। सभी खिलाड़ियों को क्रीडा सचिव एवं वरिष्ठ खिलाड़ी संजय सिंह, बृजेश कुमार, राकेश रावत, पंकज कुमार, अर्जुन कश्यप, विक्की,अजय कश्यप, अल्वी ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया.. ब्यूरो चीफ शैलेंद्र चौधरी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *