May 19, 2024

लखनऊ अपनी धर्म व संस्कृति से विलग होते हुए युवा पीढ़ी को धर्म के राह पर लाने और अपनी संस्कृति और परंपराओं की सुरक्षा करने हेतु एक विशाल भंडारे का आयोजन

1 min read

लखनऊ अपनी धर्म व संस्कृति से विलग होते हुए युवा पीढ़ी को धर्म के राह पर लाने और अपनी संस्कृति और परंपराओं की सुरक्षा करने हेतु एक विशाल भंडारे का आयोजन

अपराजिता-ज़ज्बा जीत का समूह द्वारा लखनऊ की विशेष विरासत बड़ा मंगल स्थानीय पर्व पर राधा कृष्ण मंदिर, ऐशबाग, निकट रामलीला ग्राउंड, नरेंद्र मोटर्स के सामने आयोजित किया गया . सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं भजन संध्या के आयोजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, साथ ही युवा पीढ़ी को संदेश दिया गया कि वह अपने धर्म व संस्कृति की ओर लौटे, परंपराओं को सहेजें तथा यांत्रिकी दुनिया से बाहर निकल कर अपनी विरासत के प्रति सम्मान व आदर का भाव रखें क्योंकि यह विरासत कहीं ना कहीं जीवन में मूल्यों के निर्माण में योगदान देती हैं. समूह अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार व उपाध्यक्ष डॉ. क्षितिज शुक्ला ने धर्म व संस्कृति में महिलाओं की भागीदारी व उसके स्थानांतरण में महिलाओं की महती भूमिका पर प्रकाश डाला वहीं सचिव डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने युवा वर्ग का आवाहन किया कि वे अपने जीवन मूल्यों और आदर्शों पर चलते हुए धर्म का मार्ग अपनाएं . अपनी संस्कृति और सभ्यता पर गर्व करना सीखें. कार्यक्रम का संयोजन किया श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव जी ने, कार्यक्रम में समूह की संरक्षिका नीता माथुर एवं ब्रांड एंबेसडर आध्या श्रीवास्तव जी भी सपरिवार उपस्थित रहे .समूह के अन्य सदस्य प्रीति, आरती सक्सेना, विनीता माथुर, संध्या, निधि सक्सेना, गीता निगम, पूनम वर्मा, कुसुम पाठक, गीता सक्सेना, शालू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *