May 9, 2024

फ़िल्म निर्देशक अंश कश्यप और लेखक लोकेंद्र बुंदेली हुए नेशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

1 min read

 

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अमन वर्मा ने फ़िल्म निर्देशक अंश कश्यप और लेखक लोकेंद्र बुंदेली को किया सम्मानित *महोबा जिले का नाम किया रोशन

ए एम बी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के फ़िल्म निर्देशक अंश कश्यप और लेखक और गायक लोकेंद्र बुंदेली को झांसी में एस. के. एकेडमी ऑफ आर्ट सोसायटी द्वारा आयोजित मिस्टर, मिस मिसेज किड्स इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022 प्रोग्राम में फ़िल्म अभिनेता अमन वर्मा के द्वारा नेशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया । ये अवार्ड इनको बुंदेली और हिंदी फ़िल्म और म्यूजिक वीडियो निर्माण के लिए दिया गया है ।किसी कारणवश अवार्ड समारोह में अंश कश्यप नहीं पहुँच पाए , उनका अवार्ड उनकी पूरी ए एम बी टीम ने जाकर लिया ।

ए एम बी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर अंश कश्यप ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा जी के द्वारा ये अवार्ड पाकर हमें बहुत ही खुशी हुई , हम लगातार अपनी फिल्म और गाने के माध्यम से बुंदेली भाषा को देश विदेश में पहिचान दिलाने के लिए काम कर रहे हैं । हम लगातार बुंदेलखंड में अपनी फिल्म इंडस्ट्री बनाने का प्रयास कर रहे हैं , वो दिन अब दूर नहीं जब बुंदेलखंड फ़िल्म इंडस्ट्री बुन्देलीवुड के नाम से जाना जाएगा ।उन्होंने अभिनेता और डायरेक्टर समीर खान और सुंदर लिखार जी की तारीफ करते हुए कहा कि इन पर हमें और पूरे बुंदेलखंड को बहुत ही गर्व है जो इन प्रोग्राम के जरिये प्रतिभाओं को निखार कर उनको आगे ले जाने का काम कर रहे हैं ।

अंश कश्यप द्वारा अभिनय और निर्देशन किये हुए प्रोजेक्तों में बुंदेली फ़िल्म छुद्र , शिक्षा , कोरोना, लैपटॉप, हम है समाज सेवक और म्यूजिक वीडियो में बेटी नहीं तू शान है , बेटियां तो होती अनमोल हैं , सुन माहिया , होली मोरे संगे मना ले , बलम रहुआ बांह में ,
तेरे आगोश में , मैया जी तेरे मंदिर में , साँवरे तोरी बंशी , मोरी सनम, दिल करेला और झटका दिल रिलीज हो चुके हैं

आने वाले प्रोजेक्तों में फ़िल्म दुर्लभ कश्यप , सिपाही , आक्रोश , एन एच 86 और म्यूजिक वीडियो गांव की मोड़ी , नशा , माही , बारिश , खाली सा, भोले, पूनम ढिल्लो और प प्रमुख हैं

अवधेश कुमार मंडल मंडल ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *