May 20, 2024

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ मे लखनऊ छाया।

1 min read


लखनऊ 20 दिसम्बर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय द्वारा पुरानी जेल रोड मुख्यालय में राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2020 का आयोजन किया गया।जिसमे कोविड 19 के नियमो का पुर्ण पालन करते हुए अठ्ठराह विधाओ मे प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओ मे लखनऊ सहित,प्रयागराज,बरेली ,आगरा ,झांसी ,गोरखपुर टोलियो ने एकल और समूह मे प्रतिभागिता की थी । जिसमे शाश्त्रीय विधा मे शिष्यो ने अपने गुरुओ का नाम उँचा किया।
मृदंगम मे गुरु ड़ा0 राज खुशीराम के शिष्य प्रशान्त दिवेदी ने,
शास्त्रीय कथक नृत्य मे गुरु सुरभि सिंह की शिष्या ईशा रतन ने , गुरु सैयद शम्शुर रहमान की शिष्या सिज़ा राय ने भरतनाट्यम मे लखनऊ जोन की प्रतिभागी के रूप मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इसके अतिरिक्त एलुकेशन,एकांकी मे बरेली जोन ,हार्मोनियम,तबला,सितार,
शास्त्रीय हिन्दुस्तानी गायन मे प्रयागराज जोन ,गिटार,बाँसुरी,कर्नाटक संगीत मे आगरा जोन ,के प्रतिभागी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे।
यह सभी प्रतिभागी अब जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उपाध्यक्ष डॉ विभ्राट चन्द्र कौशिक,अपर मुख्य सचिव डिम्पल वर्मा उप निदेशक शिल्पी पान्डेय लखनऊ जोन के डिप्टी डायरेक्टर विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, युवा कल्याण अधिकारी मिथिलेश सिंह,प्रदीप श्रीवास्तव,ओंकार सिंह ,अनिल गुप्ता, अजातशत्रु शाही,उप निदेशक सी पी सिह,मेघना सोनकर ,सभी ने विजयी प्रतिभागियो को बधाई दी साथ जनवरी मे वर्तुअल कार्यक्रम मे रास्ट्रीय स्तर पर जीतने की तय्यरी करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए प्रतिभागियो को विदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *